IND vs NZ T20I Series: New Zealand's Ross Taylor on Humiliating defeat | Oneindia Hindi

2020-01-25 1

New Zealand's Ross Taylor on Friday lamented that their bowlers didn't put enough pressure on the Indian batsmen in the first T20 International, held at a ground with odd dimensions.Shreyas Iyer's second T20 half-century powered the visitors to a six-wicket win, completing a stiff chase of 204 with an over to spare.


न्यूजीलैंड के अनुभवी खिलाड़ी रॉस टेलर ने भारत के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय में लचर प्रदर्शन प्रदर्शन करने पर टीम के गेंदबाजों की आलोचना करते हुए कहा कि वे भारतीय बल्लेबाजों पर दबाव नहीं बना सके। भारत ने श्रेयस अय्यर की अर्धशतकीय पारी के दम पर 204 रन के लक्ष्य को एक ओवर शेष रहते चार विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। टेलर ने कहा कि बल्लेबाजी के लिए उपयुक्त पिच पर उनकी टीम ने 10-15 रन कम बनाये।

#INDvsNZ #T20I #RossTaylor